पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बघवा कन्या में इन दिनों छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में छात्राओं को विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनके भीतर आत्मविश्वास और जागरूकता दोनों में वृद्धि हो रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम कि संचालन प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार सहायक राजेश कुमार की उपस्थिति में प्रशिक्षक प्रवीण कुमार ने छात्राओं को मार्शल आर्ट की विभिन्न तकनीकों जैसे पंच व किक का सही उपयोग हाथ पकड़ने जैसी स्थितियों से बचाव, अचानक होने वाले हमले से बचने के तरीके, आत्म-सुरक्षा में आवश्यक मानसिक सावधानी जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखा रहे हैं। छात्राएं पूरे उत्साह के साथ प्रत्येक गतिविधि क...