अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- खैर, संवाददाता। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण, संवाद और अपराधों से बचाव के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के अंतर्गत सोमवार को खैर कन्या महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सीओ खैर वरुण कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौड़ ने छात्राओं को महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक जानकारी दी। सीओ खैर वरुण कुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन जागृति का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर व निडर बनाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी या अपराध की स्थिति में छात्राएं बिना संकोच निकटतम थाने या महिला हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल सूचना दें। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि...