रामपुर, दिसम्बर 17 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सफलता कैसे पाएं, इस संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि छात्राएं आगे बढ़ने के लिए सफल महिलाओं के अनुभव से प्रेरणा लें। वक्ताओं ने छात्राओं को कई सफल महिलाओं के उदाहरण देते हुए उनकी सफलता की कहानी भी सभी को बताई। मिशन शक्ति फेज़ पांच के तहत राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को जंतु विज्ञान विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण एवं आत्म निर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला उद्यमियों की सफलता की कहानियों का प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं एवं युवतियों को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना तथा उन्हें सफल महिलाओं के अनुभवों से अवगत कराना था। कार्यक्रम...