पिथौरागढ़, सितम्बर 10 -- पिथौरागढ़। बेरीनाग महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। मंगलवार को नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई बैठक में एनएसयूआई ने आदित्य अंशुमन को छात्र संघ अध्यक्ष व मोहित भंडारी को उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी चुना गया है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान चंद्र गुड्डू ने दोनों का माल्यार्पण किया। उन्होंने बताया कि संगठन का विस्तार होने से एनएसयूआई और मजबूत होगी। बैठक का संचालन यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज कार्की ने किया। उन्होंने युवाओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रभारी पर्यवेक्षक प्रशांत भैंसोडा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी, नगरपालिका अध्यक्ष हेमवंती पंत, पूर्व पालिका अध्यक्ष हेम पंत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित पाठक, पूर्व ...