अल्मोड़ा, सितम्बर 21 -- अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में 27 सितम्बर को छात्रसंघ चुनाव होने हैं। चुनावों को लेकर छात्रनेताओं व पुलिस प्रशासन की बैठक 22 सितम्बर को होनी है। परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शेखर चंद्र जोशी ने बताया कि छात्रसंघ चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 22 सितम्बर को कान्फ्रेंस हॉल पुलिस कार्यालय में बैठक होनी है। छात्रसंघ में चुनाव लड़ने वाले सभी दावेदार बैठक में यथा समय उपस्थित हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...