टिहरी, सितम्बर 20 -- नई टिहरी,संवाददाता। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का इस बार भी कब्जा होना तय है। यहां अध्यक्ष पद पर स्वतंत्र उम्मीदवार अमन कुमार पांडेय ने नाम वापस ले लिया है। इसके बाद अभाविप के आशीष राणा का निर्विरोध बनना तय है। एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के छात्रसंघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.केसी पेटवाल ने बताया कि विभिन्न पदों पर अब कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन होने से उनका निर्विरोध बनना तय है। उपाध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के आलोक कुमार एक मात्र नामांकन हुआ था। शनिवार को सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। अब महासचिव पद पर अभाविप के अनुज नेगी और अमन सुयाल, सह स...