लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- गोला गोकर्णनाथ। केन ग्रोअर्स नेहरू डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को कालेज की तरफ से कहा गया है कि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। इसकी विस्तृत समय-सारिणी छात्रवृत्ति पोर्टल एवं महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ से सम्बद्ध स्नातक प्रथम वर्ष एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि भी विश्वविद्यालय द्वारा 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि से पूर्व अपना छात्रवृत्ति आवेदन एवं परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरकर महाविद्...