बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- नावकोठी। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद का सीधा प्रसारण देखा तथा सुना गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में आर्थिक बाधा नहीं आएगी। आगे की पढ़ाई जारी रखने हेतु स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण मुहैया कराने तथा इसकी वापसी की समय सीमा भी बढ़ाई गई है। छात्रवृत्ति की राशि दोगनी कर डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया गया। राशि पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीत कुमार महतो, सहायक शिक्षक हरिहर सहनी, अंकित यादव, श्रवण कुमार, जमील अहमद, सोनिका सिंह, अनामिका कुमारी, मुसर्रत खातून, यासमीन अंजुम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...