नैनीताल, जून 10 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने मंगलवार को नैनीताल क्लब में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण को संचालित सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों की लापरवाही से छात्रवृत्ति रुकने पर कड़ी कार्रवाई को चेताया। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने छात्रवृत्ति वितरण स्वरोजगार के अवसरों और बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर कई निर्देश जारी किए। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति का समय पर और पूरा भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति समुदाय के लिए चिह्नित स्थलों पर बाजार और व्यावसायिक परिसर विकसित कि...