मुरादाबाद, जून 8 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय में उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत 'नव्या बालिका छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा आयोजित की गई। विवि की ओर से पूर्व में गोद लिए गए गांवों की बालिकाओं को उच्च शिक्षा देने के लिए प्रेरित करने को लेकर ये परीक्षा कराई जाती है। इस अवसर पर विवि की कार्यकारिणी की सम्मानित सदस्य रश्मि कोठीवाल ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि बालिकाओं के उत्थान के लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं। परीक्षा का अवलोकन करते हुए रश्मि कोठीवाल ने प्रतिभागी बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि शिक्षित महिला अपने परिवार को शिक्षित बना सकती है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अन्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी गोद लिए गए गांवों का चहुं...