चतरा, अक्टूबर 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। राज्य के ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण में हो रही देरी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला संयोजक रौनक सिंह के नेतृत्व में दिया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडे ने कहा कि छात्रवृत्ति छात्रों का अधिकार है और इसे समय पर देना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देरी के कारण विद्यार्थी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, जिससे परीक्षा शुल्क, किताबें और आवास जैसी जरूरतें पूरी करना कठिन हो गया है।खेलो भारत प्रांत सह प्रमुख मुन्ना यदुवंशी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो एबीवीपी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि छात्रों की ...