प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रदेश के सभी 75 जिलों के 394 केंद्रों पर नौ नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की उत्तरमाला वेबसाइट http://entdata.co.in पर शुक्रवार पूर्वान्ह से प्रकाशित की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार, उत्तरमाला को लेकर यदि कोई आपत्ति हो तो 17 नवंबर की शाम छह बजे तक ईमेल nmmsntsexam@gmail.com के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति से संबंधित साक्ष्य अपलोड करना अनिवार्य है। साक्ष्य उपलब्ध न कराने पर किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा और उसे प्रथम दृष्ट्या निरस्त मान लिया जाएगा। केवल ऑनलाइन आपत्ति ही स्वीकार की जाएगी। परीक्षा के लिए पंजीकृत 157721 छात्र-छात्राओं में से 121445 (77 प्रतिशत) उपस्थित हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...