लखनऊ, दिसम्बर 16 -- पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि छात्रवृत्ति के ट्रांजेक्शन फेल होने के मामले चिह्नित करके उन्हें पैसा पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ट्रांजेक्शन फेल मामलों में री-पेमेंट की स्वचालित व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू की जाए। छात्रों को हर चरण की सूचना एसएमएस व ई-मेल के माध्यम से अनिवार्य रूप से दी जाए। कक्षा 9-12 के 12,76,303 विद्यार्थियों को 323.29 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। कक्षा 9-10 के 6,90,349 विद्यार्थियों को 147.75 करोड़ रुपये और कक्षा 11-12 के 5,85,954 विद्यार्थियों को 175.54 करोड़ रुपये दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों को सभी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरह से मिले। मंत्री ने शादी अनुदान योजना में पात्रों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। 1...