लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता छात्रवृत्ति का गबन करने वाले दो होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज ब्लैक लिस्ट कर दिए गए हैं। ईओडब्ल्यू की जांच में इन्हें दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक इन्होंने विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हड़पी। जिन कॉलेजों को काली सूची में डाला गया है उनमें बलिया के मां लक्ष्मी रामा होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज ने 4,79,000 रुपये और आशा सिंह होम्योपैथिक फॉर्मेसी कॉलेज ने 5,65,200 रुपये का गबन किया है। दोनों ही कॉलेजों को होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड ने मान्यता नहीं दी थी। बिना मान्यता के ही इन दोनों कॉलेजों ने कोर्स संचालित किए और छात्रों को स्कॉलरशिप फॉर्म भी भरवा दिए। जिसके बाद इन छात्रों को जारी की गई छात्रवृत्ति का इन्होंने गबन कर लिया। मामले की शिकायत होने पर ईओडब्ल्यू ने मामले की ...