कुशीनगर, अक्टूबर 11 -- कुशीनगर। वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में पूर्वदशम (कक्षा-9 व 10) तथा दशमोत्तर के जिन छात्र-छात्राओं का ट्रांजेक्शन फेल होने की वजह से 60 प्रतिशत केंद्रांश छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें पुनः उनके आधार सीडेड व एनपीसीआई मैच्ड खाता में अंतरित किया जाना है। भविष्य में भी छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति आधार सीडेड एवं एनपीसीआई मैप्ड खाते में ही अंतरित होगी। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि समस्त छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से सम्बन्धित बैंक शाखा से अपने बैंक खाता को आधार सीडेड, एनपीसीआई मैपिंग कराना, न्यूनतम बैलेन्स बनाए रखना, खाते में अधिकतम लिमिट न लगे होना तथा प्रत्येक तीन माह में अपने बैंक खाते से लेन-देन करना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...