लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- कक्षा नौ से इंटर तक के छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन काफी धीमा है। जबकि सरकार ने आवेदन व जांच सहित सभी प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है, जिससे दो अक्तूबर को खाते में छात्रवृत्ति भेजी जा सके। इसकी लगातार समीक्षा हो रही है, लेकिन आवेदन में न तो छात्र-छात्राएं अभी रुचि दिखा रहे हैं और न ही स्कूल आवेदन करा रहे हैं। आंकेड़ों को देखा जाए तो ओबीसी वर्ग में आवेदन अब तक महज 15 प्रतिशत ही हुए हैं। शासन का निर्देश है कि छात्रवृत्ति के लिए समय से छात्र-छात्राओं के आवेदन कराए जाएं। कालेज आवेदनों की जांच कर डाटा लॉक करें जिससे समय से छात्रवृत्ति दी जा सके। वहीं अगर आंकड़े देखे जाएं तो आवेदन की बहुत धीमी गति से हो रहे हैं। स्कूलों की लापरवाही से आवेदन नहीं बढ़ पा रहे हैं। ओबीसी छात्रवृत्ति के आंकड़ों के मुताबिक ...