धनबाद, मई 30 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद चार नंबर निवासी राम शर्मा उर्फ बड़कू (32) ने बुधवार की देर शाम अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों ने आनन फानन में उसे फंदे से उतारकर कतरास के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि राम शर्मा उर्फ बड़कू एक होटल में कार्य करता था। इधर एक माह पूर्व उसकी पत्नी तीन बच्चे की मां एक टोटो चालक के संग दो बच्चे को लेकर फरार हो गई। तब से बड़कू बेचैन रहता था। जिस होटल में बड़कू कार्य करता था, उसके मालिक द्वारा हिम्मत और ढांढस देने के कारण बड़कू एक डेढ़ माह तक ठीक रहा। लेकिन गुरूवार को होटल में छुट्टी लेकर एक कार्यक्रम...