सुपौल, अक्टूबर 12 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बूथ लेखन कार्य की शुरुआत शनिवार को हुई। इस क्रम में मध्य विद्यालय छातापुर एवं प्राथमिक विद्यालय सुरपतगंज के संयुक्त परिसर स्थित पांच बूथों 319, 320, 325, 326 एवं 327 पर दीवार लेखन कार्य का बीडीओ डा. राकेश गुप्ता ने शुभारंभ करवाया। इस दौरान बीडीओ ने तय समय के अंदर सभी बूथों का दीवार लेखन कार्य पूरा करने का निर्देश संबंधित बीएलओ को दिया। इसके साथ ही विद्यालय के एचएम दल कुसुमकला कुमारी एवं उषा कुमारी को मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता मतदान की तीथि से पूर्व सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया। बीडीओ के साथ थानाध्यक्ष प्रमोद झा भी मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि यहां पर मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया जाना है। बताया कि मतदान को शा...