प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। व्यापक पैमाने पर धर्म परिवर्तन करने को लेकर चर्चा में आए बलरामपुर बहराइच के जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गैंग के एक सदस्य ने अंतू थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव में 44 बीघा जमीन का एग्रीमेंट कराया है। सोलर कंपनी के नाम पर ली गई जमीन पर धार्मिक स्थल का निर्माण कराने की बात कही जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है। जमीन का एग्रीमेंट कराने वाला गैंग का सदस्य नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है। एटीएस टीम के निरीक्षक श्रीनिवास के नेतृत्व में टीम नागपुर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। एटीएस की गिरफ्त में हुई पूछताछ में उसने अंतू थाना क्षेत्र के साधौपुर गांव में सोलर कंपनी के लिए काश्तकारों की जमीन का एग्रीमेंट कराने की बात कबूल की। सूत्रों के मुताबिक, वह यहां धार्मिक स्थल बनवाने की फिराक...