नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा। जिले में शनिवार को यातायात पुलिस ने जांच अभियान चलाया। इसमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 6396 वाहनों के ई-चालान किए गए। इसमें यातायात पुलिसकर्मियों ने 2210 चालान और आईएसटीएमएस कैमरों से 4186 वाहनों के चालान किए गए। 11 वाहनों को सीज किया गया। विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट 1326, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर 86, बिना सीट बेल्ट कार चलाने पर 97 और निर्धारित से तेज गति में वाहन चलाने पर 402 वाहनों के चालान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...