गोपालगंज, जनवरी 13 -- बरौली, एक संवाददाता। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को गोपालगंज जिले के बरौली अंचल कार्यालय में कार्रवाई करते हुए राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अधिकारी सीवान जिले के महाराजगंज का निवासी बताया गया है। अंचल कार्यालय में ही राजस्व अधिकारी बघेजी गांव के किसान शैलेंद्र साह से छह हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। इस दौरान निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित धावा दल ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद घंटों पूछताछ के बाद निगरानी टीम उन्हें पटना लेकर रवाना हो गई। निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि बघेजी गांव के किसान शैलेंद्र साह की 9 डिसमल जमीन के दाखिल-खारिज के नाम पर बरौली अंचल के राजस्व अधिकारी द्वारा लंबे समय से 10 ...