धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद/पुटकी, हिटी बीसीसीएल पीबी एरिया के केंदुआडीह क्षेत्र में मंगलवार को छह स्थानों पर गैस रिसाव में कमी दर्ज की गई है। वैसे राजपूत बस्ती में अभी भी गैस रिसाव स्तर ज्यादा है। बुधवार को बोर होल शुरू किया गया है। बुधवार को बोर होल के साथ नाइट्रोजन फिलिंग की भी योजना है। बताया गया कि बोर होल के लिए मशीन, पानी का टैंकर,नाइट्रोजन टैंकर आदि सभी व्यवस्था है। संभावना जताई जा रही है कि गैस रिसाव में कमी के बाद बोर होल से और कमी आ सकती है। कोयला खदानों में जहरीली गैस (कार्बन मोनोक्साइड) के दबाव को कम करने और रिसाव को नियंत्रित करने के लिए लंबे समय से नाइट्रोजन फिलिंग का उपयोग किया जाता है। नाइट्रोजन की निष्क्रियता और बड़े अणु आकार के कारण यह गैस रिसाव को रोकने और सिस्टम की स्थिरता बनाए रखने में मदद करती है। मालूम हो कि केंदुआड...