अलीगढ़, जनवरी 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है। लोग अलाव-हीटर के सहारे दिन-रात काटने को मजबूर हैं। ऐसे में इस ठिठुरती ठंड का असर सरकारी कार्यालयों पर भी दिखाई दे रहा है। बुधवार को हिन्दुस्तान की टीम ने जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट, नगर निगम सहित अन्य सरकारी कार्यालयों की पड़ताल की। पड़ताल में पता चला कि विभागों में फरियादी से लेकर अलग-अलग कार्यालय में कामकाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या घट गई है। अधिकारी भी जनसुनवाई के समय में बैठकर फरियादियों का इंतजार करते रहते हैं। 0-डीएम कार्यालय पर 30 से 35 फरियादी पहुंच रहे बुधवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे कलक्ट्रेट में डीएम कार्यालय पर जब हिन्दुस्तान टीम पहुंची तो पता चला कि डीएम संजीव रंजन शासन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के लि...