बोकारो, जनवरी 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सदर व अनुमंडल अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुछ ऐसे उपकरण है जो स्टाफ की कमी के चलते वर्षा से संचालन नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों की पड़ताल की गयी। पेटरवार के नव निर्मित मातृ शिशु केंद्र में सपोर्ट स्टाफ की कमी के कारण केंद्र में लगे करोड़ों के उपकरण का इस्तेमाल नहीं हो है। इसमें रखे उपकरणों में जंग लग गये हैं। भवन भी जर्जर हो चुका है। वहीं सदर अस्पताल का 10 बेड का पीकू वार्ड पांच साल बाद भी प्रारंभ नहीं हो पाया। कोरोना काल के दौरान बच्चों के लिए अलग वार्ड शुरू करने के लिए 10 वेंटिलेटर की खरीदारी की गयी थी जिसका उपयोग नहीं हो रहा है। जानकारी के मुताबिक आयुष्मान योजना के तहत कुछ चिकित्सकों की बहाली की गयी है। बावजूद इसके इस वार्ड को शुरू नहीं किया जा...