बदायूं, दिसम्बर 20 -- बदायूं। जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से 16 उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं, जिनमें दो उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मियों के भी तबादले किए गए हैं। तबादला सूची के अनुसार सदर कोतवाली के छह सड़का चौकी प्रभारी योगेश कुमार और सहसवान कोतवाली में तैनात कृष्ण पाल सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात संजय कुमार को छह सड़का चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र की आसफपुर चौकी पर तैनात अली मियां को कादरचौक थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है। उसावां थाने में तैनात उपनिरीक्षक रामकुमार को प्रभारी चौकी आसफपुर, फैजगंज बेहटा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा इस्लामनगर थाना क्षेत...