बरेली, दिसम्बर 14 -- भमोरा के रामबेटी हत्याकांड का साल भर बीतने के बाद भी खुलासा नहीं हो सका। इस पर पुलिस ने संदेह के घेरे में आए पांच नामजद समेत छह संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया। वादी पक्ष की सहमति से उनका भी पॉलीग्राफ और एफपीए टेस्ट कराने की मंजूरी ली गई, लेकिन सहमति देने के बाद उन सभी ने टेस्ट कराने से इनकार कर दिया। बता दें कि छह अगस्त 2024 की रात थाना भमोरा के गांव कुड्ढा में रामबेटी (55) की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। इस मामले में रामबेटी के बेटे विजेंद्र ने परिवार के ही नत्थू सिंह, सर्वेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह और छोटे सिंह के खिलाफ कोटे की रंजिश में हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। भमोरा पुलिस ने विवेचना शुरू की और नामजद समेत अन्य कई संदिग्धों से पूछताछ की लेकिन हत्या का खुलासा नहीं हो सका। कई विवेच...