अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज के छह विभागाध्यक्षों ने प्रिसिंपल पर गम्भीर आरोप लगाते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण को पत्र लिखा है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं प्रिसिंपल डा. सत्यजीत वर्मा ने पत्र में लिखे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इसके सन्दर्भ में अपनी तरफ से शासन को पत्र लिखने की बात कही है। पत्र में विभागाध्यक्ष पैथालोजी डा. पारस खरबंदा, विभागध्यक्ष मेडिसिन डा. अरविंद कुमार, ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डीके सिंह, कम्यूनिटी मेडिसिन की विभागध्यक्ष डा. प्रतिभा गुप्ता, फारेसिंक मेडिसिन की विभागध्यक्ष अंजू सिंह, माईक्रोबायलोजी के विभागध्यक्ष स्नेहांशु के मोहर व हस्ताक्षर बताए जा रहे है। पत्र में कहा गया है कि प्रिसिंपल द्वारा अयोग्य व असक्षम फैकल्टी की नियुक्ति की गई ह...