लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- लखीमपुर, संवाददाता। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की पहल पर आयोजित मंडलीय कला उत्सव में खीरी जिले की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह पुरस्कार अपने नाम किए। शनिवार को पॉयनियर मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज, एल्डिको ब्रांच लखनऊ में हुए इस आयोजन में लखनऊ मंडल के उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और खीरी जिले के 38 विद्यालयों के 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लखीमपुर की छात्राओं ने कहानी वाचन में तृतीय स्थान, लोकगीत में द्वितीय स्थान और स्थानीय खेल-खिलौना निर्माण में प्रथम स्थान हासिल किया। खास बात यह रही कि स्थानीय खेल-खिलौना श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही विद्यालय की टीम का चयन प्रदेश स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए हुआ। वहीं शहर के स...