आजमगढ़, मई 31 -- आजमगढ़,संवाददाता। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जून माह का खाद्यान्न शुक्रवार से शुरू हो गया है,जो खाद्यान्न का निशुल्क वितरण ई वेइंग लिंक्ड-ई-पास मशीनों से दस जून तक होगा। इस दौरान अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को गेहूं और चावल उपलब्ध कराया जायेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि अन्त्योदय लाभार्थियों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं एवं 21 किलोग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से संबद्ध यूनिटों पर दो किलोग्राम गेहूं और तीन किलोग्राम चावल प्रति यूनिट (कुल पांच किग्रा खाद्यान्न प्रति यूनिट) का नि:शुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होने कहा कि खाद्यान्न के नि:शुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि राष्ट्र...