फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- पलवल। कंपनी से डीसी ड्राइव्स में इस्तेमाल होने वाले दो महंगे कार्ड चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच पलवल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दोनों चोरीशुदा कार्ड बरामद कर लिए गए हैं। बरामद कार्डों की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई गई है। पुलिस के अनुसार एम.एस. योगिजी डिजी लिमिटेड, नगला भीकू पलवल के निदेशक अमीर बंसल ने थाना गदपुरी में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि 30 सितंबर 2025 की शाम कंपनी से डीसी ड्राइव्स में प्रयुक्त दो कार्ड चोरी हो गए थे। जांच में सामने आया कि कंपनी में लंबे समय से कार्यरत तकनीशियन विष्णुदत्त ने यह चोरी की। इस वारदात में उसके साथ कंपनी के दो अन्य कर्मचारी संदीप पंवार और नितिन शर्मा भी शामिल थे। तीनों को कंपनी के गोपनीय डिजाइन, ड्राइव्स और तकनीकी कार्यों की पूरी जानका...