रुद्रपुर, जनवरी 14 -- सितारगंज। पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज गेट के बाहर लाठी-डंडों से मारपीट करने पर छह युवकों का पुलिस एक्ट में चालान किया है। जीआईसी के सामने मुख्य सड़क पर लगे फास्ट फूड के ठेलों के पास दो गुट भिड़ गए थे। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवकों की शिनाख्त कर छह युवकों का पुलिस एक्ट में चालान किया। एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सभी युवकों को परिजनों के सुपुर्द कर भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...