रायबरेली, जून 11 -- सलोन,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का बुधवार की सुबह गांव के ही तालाब में उतराता कंकाल पाया गया। कपड़े के आधार पर परिजनों ने युवक की पहचान की। पुलिस ने कंकाल को जांच के लिए भेज दिया। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र के कटेह गांव के रहने वाले रामदुलार का लगभग 27 वर्षीय पुत्र धर्मेश कुमार बीती दो दिसंबर को घर से अचानक गायब हो गया था। उसके परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद युवक का पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों की ओर से कोतवाली में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को गांव के बाहर एक तालाब में एक युवक का कंकाल उतराता हुआ देखकर ग्रामीणों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के कंकाल को तालाब से बाहर निकलवाया तथा उसकी पहचान कराई। पहचान में पता च...