उरई, जनवरी 14 -- कोंच। तहसील क्षेत्र के ग्राम घुसिया स्थित वन विभाग की नर्सरी में कार्यरत मजदूरों को पिछले छह माह से मजदूरी न मिलने के कारण परेशानी हो रही है। भुगतान न होने से आक्रोशित मजदूर बुधवार दोपहर वन विभाग कार्यालय पहुंचे और उच्च अधिकारियों से बकाया मजदूरी दिलाए जाने की मांग की। मजदूरों ने बताया कि वे अप्रैल माह से लगातार नर्सरी में कार्य कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें छह माह की मजदूरी नहीं मिली है मजदूरी न मिलने के कारण उनके परिवारों का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। वहीं, वन विभाग की नर्सरी प्रभारी शिवाजी ने बताया कि मजदूरों को मानदेय दिलाने के लिए सभी आवश्यक बिल बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही बिल पास होंगे, मजदूरों का भुगतान कर दिया जाएगा।

हिंदी ह...