बाराबंकी, सितम्बर 8 -- मसौली। ग्राम पंचायत सादामऊ में जलजीवन मिशन के तहत निर्माणधीन पानी की टंकी परिसर में जलभराव है। यहां पर छुट्टा पशुओं के आतंक से पैनल भी टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं। पानी निकासी की सुविधा न होने से यहां पर कार्य ठप पड़ा है। जिससे लोगों को पानी मिलने में अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। गांव के अधिवक्ता राम अचल यादव और ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत सादामऊ में जल जीवन मिशन अन्तर्गत बनवाई जा रही पानी टंकी जो कि निर्माणधीन स्थिति में छ: माह से कार्य ठप है। जिसके निर्माण की जांच करने तक अभियंता आदि जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी निरीक्षण करने नहीं गया। जबकि 20 जुलाई को आनलाइन शिकायत भी की गई। जल निगम (ग्रामीण) द्वा...