बागपत, जनवरी 13 -- बड़ौत। नगर के गुराना रोड की कश्यप गली की पुलिया पिछले छह माह से क्षतिग्रस्त बनी हुई है। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने पालिका प्रशासन से क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग की है। सभासद प्रमोद शर्मा ने बताया कि वह एक माह से जनसुनवाई पोर्टल पर टूटी पुलिया की रिपेयरिंग की मांग कर रहे हैं, लेकिन निर्माण विभाग उनकी शिकायत को हवा में उड़ा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वह धरने पर बैठने को विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...