सहरसा, दिसम्बर 19 -- सहरसा, संवाद सूत्र। सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के विशनपुर पेट्रोल पंप के समीप किराए के मकान में रह रही एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सिटानाबाद निवासी सिवानी कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब छह महीने पूर्व सिमरीबख्तियारपुर निवासी श्यामसुंदर मल्लिक से हुई थी। सूचना मिलते ही सोनवर्षा कचहरी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस व फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया। जांच के दौरान मृतका के गले पर फंदे का स्पष्ट निशान पाया गया है, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जबकि इसकी सूचना गुरुवार सुबह दिए जाने से कई सवा...