लखनऊ, जून 10 -- उत्तर प्रदेश जल निगम के सैकड़ों कर्मचारियों और पेंशनधारियों ने मंगलवार को जल निगम के राणा प्रताप मार्ग मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। बीते छह माह से वेतन और पेंशन न मिलने से नाराज इन कर्मियों और पेंशनरों ने प्रदेश के कई अन्य जिलों में जिलाधिकारी कार्यालयों पर भी प्रदर्शन किया। डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। तत्काल पेंशन वेतन के भुगतान की मांग की। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित सभा में संगठन के संयोजक इंजीनियर वाईएन उपाध्याय ने कहा कि छह माह का वेतन और पेंशन न मिलने से कर्मचारी और पेंशनधारक परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि न तो सातवां वेतनमान दिया जा रहा है, और न महंगाई भत्ता पूरा मिल रहा है। सभा में जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स पेंशनर्स वेलफ...