चम्पावत, सितम्बर 8 -- टनकपुर। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में प्राकृतिक आपदाओं के चलते उत्तराखंड परिवहन निगम को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए आगामी छह माह का उत्तराखंड राज्य कर माफ किया जाए। ताकि दो माह से वेतन के लिए तरस रहे परिवार, निगम के कर्मचारी को जीवन निर्वाह के लिए समय से वेतन प्राप्त हो सके। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार, मंत्री राजेंद्र सिंह, कौशल कर्नाटक, दिनेश भट्ट, चंद्र मोहन पांडेय, बलदेव प्रसाद, संजय भट्ट, मोहित, अमित पाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...