आजमगढ़, दिसम्बर 25 -- जहानागंज ,हिन्दुस्तान संवाद। जहानागंज ब्लाक के परिषदीय एवं एडेड विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइयों को छह माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। मानदेय का भुगतान न किए जाने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा क्षेत्र जहानागंज में 88 प्राथमिक विद्यालय, 31 पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं15 कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इन सभी विद्यालयों में लगभग 357 रसोईया कार्यरत हैं। रसोईया शारदा देवी, बसंती देवी, जवाहर सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि जुलाई माह से अब तक मानदेय न मिलने से उन्हें मजबूरी में उधार लेकर परिवार का खर्च चलाना पड़ रहा है। अगर समय से प्रतिमाह मानदेय मिल जाए, तो उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत नहीं आती। उनका कहना है कि यदि जल्द मानदेय का भुगतान नहीं किया गया,तो आंदोलन करने के लिए मजबू...