बक्सर, जनवरी 14 -- ईओ कर्मियों और वार्ड पार्षदों ने शॉल व बुके देकर स्वागत किया नगर परिषद में ईओ पद संभालने को रस्साकसी चल रही थी फोटो संख्या 25 कैप्शन - बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में नवपदस्थापित ईओ कुमार ऋत्विक को बुके देकर स्वागत करते वार्ड पार्षद बबन सिंह व अन्य। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय नगर परिषद के ईओ पद पर तकरीबन छह महीने की जद्दोजहद के बाद कुमार ऋत्विक ने प्रभार संभाल लिया। दरअसल, पटना हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद कुमार ऋत्विक ने बुधवार को नप कार्यालय पहुंच स्वत: प्रभार ग्रहण किया। नप सूत्रों की मानें तो यह उम्मीद की जा रही थी, कि निवर्तमान ईओ मनीष कुमार कार्यालय आकर नए ईओ कुमार ऋत्विक को पदभार सौपेंगे। लेकिन, मनीष कुमार कार्यालय नहीं पहुंचे। ऐसे में नए ईओ को स्वत: प्रभार लेने पड़ा। उनके पदभार संभालते ही नगर परिषद के...