लातेहार, जनवरी 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को मध्याह्न भोजन की राशि आवंटित करने की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। छह महीने के बकाया एमडीएम राशि मे से सिर्फ तीन महीने की एमडीएम राशि का भुगतान किया गया है। इस लचर स्थिति के कारण अभी भी तीन महीने का एमडीएम राशि बकाया चल रहा है। शिक्षकों को एमडीएम चलाने में काफी परेशानी हो रही है। शिक्षकों के अनुसार छह महीने के बकाया में से दिसम्बर 2025 में पिछले करीब तीन महीने के मध्याह्न भोजन राशि का भुगतान किया गया है। एमडीएम चलाने के लिए दुकान से उधार सामान लेने के कारण शिक्षकों पर जो कर्ज है, वह नही उतर पा रहा है। एमडीएम राशि के नियमित भुगतान नहीं होने के कारण मध्याह्न भोजन की स्थिति हमेशा खराब रहती है। इधर, बीआरसी केंद्र भी एमडीएम राशि के बकाया चलने की प...