मुजफ्फरपुर, जनवरी 7 -- -जनवरी में चार और बीईओ होंगे सेवानिवृत्त मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में छह बीईओ 19 शैक्षणिक प्रखंड संभाल रहे हैं। एक बीईओ के जिम्मे चार से छह प्रखंड हैं। इसे लेकर शिक्षक भी हलकान हैं। यही नहीं, जनवरी में चार बीईओ और सेवानिवृत्त होनेवाले हैं। इसके बाद जिले में महज दो बीईओ ही बच जाएंगे। इसे लेकर अधिकारी भी परेशान है कि नई नियुक्ति हो नहीं रही है। अधिकारियों का कहना कि बीईओ की कमी दूर करने को ही शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर परीक्षा होनेवाली है। हालांकि, इस परीक्षा की तिथि भी अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए स्थगित कर दी गई है। कई बड़े प्रखंड एक ही बीईओ के जिम्मे: अभी स्थिति यह है कि कई बड़े प्रखंड एक ही बीईओ के जिम्मे है। पोखरैरा की बीईओ मंजू कुमारी के जिम्मे सरैया, मुशहरी, नगर क्षेत्र के साथ ही बोचह...