मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- जनपद के करीब छह बिजलीघरों से सबसे अधिक बिजली कटौती हो रही है। इन छह बिजलीघरों से अघोषित कटौती, रोस्टिंग, ट्रिपिंग आदि कारणों के चलते घंटों तक आपूर्ति बंद रहती है। जिस कारण उपभोक्ता काफी परेशान है। रोहाना और मिमलाना रोड बिजलीघर की सप्लाई ने उपभोक्ताओं को रूलाया हुआ है। पिछले पांच दिनों से इन दोनों बिजलीघरों से खराब सप्लाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। आरोप है कि बिजलीघर के कर्मचारी और जेई फोन भी नहीं उठाते हैं। जनपद में करीब 120 से अधिक बिजलीघर है। इनमें से छह बिजलीघरों की बिजली सप्लाई सबसे अधिक खराब बताई जा रही है। इन बिजलीघरों की खराब सप्लाई को लेकर उपभोक्ता काफी परेशान है। मिमलाना रोड, शामली रोड, महावीर चौक, रोहाना, रूडकी रोड, नुमाईश कैम्प से कई-कई घंटे बिजली आपूर्ति गायब रहती है। मिमलाना रोड और रोहाना बिजलीघर से...