कुशीनगर, जून 14 -- -अंधेरा व मदद नहीं मिलने के कारण अधिक रक्तस्राव से हुई मौत तमकुहीराज। प्रेम प्रसंग में युवक की उसके दोस्त ने हत्या कर दी है। फैयाज ने आधा दर्जन से अधिक बार चाकू लगने के बावजूद भाग कर अपनी जान बचाने की कोशिश की। रात का अंधेरा होने और त्वरित मदद नहीं मिलने के कारण युवक का अधिक रक्त स्राव होने के कारण उसकी मौत हो गयी। पथरवा में हुई हत्या से पूरा गांव स्तब्ध है। शरीर पर आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर धारदार हथियार से हुए हमले के बाद भी जान बचाने की जद्दोजहद में फैयाज ने करीब आधा किलोमीटर तक भाग कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की मानें तो रात्रि होने के कारण आवागमन ठप होने एवं सुनसान स्थान होने के कारण फैयाज का अधिक रक्तस्राव हो गया। इससे उसकी जान चली गई। समय रहते यदि किसी की नजर उस पर पड़ी होती, तो शायद उसकी ज...