बस्ती, जनवरी 20 -- बस्ती। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने पानी की पैकेजिंग करने वाली फर्मों की जांच के लिए पिछले दिनों अभियान चलाया। टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में संचालित पैकेजिंग करने वाली छह फर्मो की जांच किया और वहां से कुल छह नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ स्थित एफएसडीए प्रयोगशाला भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि पाउच और बोतलबंद वाले पानी की बढ़ती खपत के साथ-साथ गुणवत्ता को लेकर शिकायतें भी सामने आ रही है। राज्य स्तर से भी बोतल बंद पानी की जांच के निर्देश दिए गए थे। जिले में विशेष अभियान चलाकर जांच की गई। टीम ने पैकेजिंग यूनिटों में उपयोग होने वाले पानी के स्रोत, फिल्ट्रेशन प्रक्रिया, बोतल की सफाई, पैकिंग तिथि, बैच नंबर और लाइसेंस की वैधता की पड़ताल की। कई स्थानों पर फर्म संचालकों को साफ-सफाई बनाए रखने और मानकों का पालन करने के नि...