बांका, जनवरी 25 -- बांका, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण भारत को सशक्त एवं समृद्ध बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना मील का पत्थर साबित हो रहा है। जिले में बनी 285 किलोमीटर सडकें से 114 बसावटों एवं गांवों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिली है। यहां ग्रामीण कार्य विभाग - 2 की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में 220 करोड की राशि से 114 गांवों को ऑल वेदर पक्की सडकों से जोडा गया है। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना-3 के तहत 99 करोड 21 लाख की राशि से पांच प्रखंडों में 130 किलोमीटर लंबी सडक का निर्माण कराया गया है। इसमें बाराहाट प्रखंड क्षेत्र में दो, धोरैया में तीन, रजौन में चार, कटोरिया में तीन एवं चांदन में एक प्रधानमंत्री ग्राम सडक का निर्माण कराया गया है। इन प्रखंडों में गांवों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी से जोडने क...