मोतिहारी, सितम्बर 8 -- मोतिहारी,निप्र। परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा एक पाली में पूर्वाह्नन 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाये गये थे। पूछे गए थे ऑब्जेक्टिव प्रश्न : परीक्षा में कुल 3506 परीक्षार्थियों में 2177 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 1329 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर, कुल 624 में 386 उपस्थित रहे। जबकि 238 अनुपस्थित थे। इसी प्रकार, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में कुल 624 में 226, एमएस कॉलेज में 624 में 397, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी में 624 में 369, गोपालसाह उच्च विद्यालय में 504 में 319, एसपीजी हाई स्कूल जीवधारा में 506 में 308 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टि...