बलिया, जून 14 -- हल्दी। बेलहरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युजंय तिवारी बबलू ने छह नामजद तथा पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर हत्या के प्रयास, चोरी आदि का केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बुधवार की रात कृपालपुर में स्थित मेरे स्कूल में नौ-दस की संख्या में हथियारबंद बदमाश लूट के इरादे से दाखिल हो गये। कुछ सामान लेकर जाते समय विद्यालय की रखवाली कर रहे बसुधरपाह निवासी राधेश्याम गुप्ता व अभिलाष गुप्ता ने विरोध किया तो बदमाशों ने हमला कर दोनों को घायल कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कठहीं निवासी मनोज यादव, गोविंदा यादव, उधारी, तरेश उर्फ नाका, सुगंध राम तथा अम्बरीष पासवान के खिलाफ नामजद तथा पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...