भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एसपी अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में छह नए चौकियों का सृजन किया गया है। सृजित हुए नए चौकियों पर प्रभारियों की नियुक्ति होगी। जिला सीमावर्ती क्षेत्रों में बने चौकियों से सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ेगी। हर पहलू पर पुलिस टीम की नजर बनी रहेगी। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में नए चौकियों को सृजित किया गया है। अब सृजित नई चौकियों में चौकी प्रभारियों की नियुक्ति सुनिश्चित होगी। उप निरीक्षक कैलाश सिंह यादव को चौकी मंडी थाना गोपीगंज, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव चौकी रामपुर घाट थाना गोपीगंज, उप निरीक्षक गणेश राम चौकी चौगुना थाना सुरियावां, उप निरीक्षक बृज बिहारी चौकी ख्योखर थाना सुरियावां, उप निरीक्षक संजय कुमार ...