पटना, जनवरी 19 -- पुलिस कांडों में वैज्ञानिक अनुसंधान की गति बढ़ाने के लिए इस साल के अंत तक राज्य में करीब एक दर्जन एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) काम करने लगेंगी। इनमें पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और राजगीर में एफएसएल संचालित हैं। गयाजी, बेतिया, छपरा, मुंगेर, पूर्णिया और सहरसा में नई एफएसएल 2026 के अंत तक चालू होंगी। इनके लिए भवन बन गए हैं। दरभंगा और रोहतास एफएसएल के लिए भवन बन रहा है। बिहार पुलिस के एडीजी (सीआईडी) पारसनाथ ने सोमवार को सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजगीर और पूर्णिया एफएसएल के लिए 13.40 करोड़ से उपकरण खरीदे जाएंगे। छह एफएसएल में उपकरण के लिए 163 करोड़ का प्रस्ताव गृह विभाग से स्वीकृत हो गया है। अब इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। एडीजी ने ...